सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकने वाले नशेड़ियों पर बरसा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशो का कोड़ा पुलिस एक्ट में की गई कार्यवाही

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) राह चलने वाली महिलाओं और युवतियों को सुगम और सुरक्षित पैदल आने वाले जाने में होने वाली अड़चनों से निजात दिलाने के लिए जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा खासे एक्शन में है।

और सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकने वाले नशेड़ियों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं, यहां बताते चलें कि शराब के शौकीन नशेड़ी सार्वजनिक स्थानों पर सूरज ढलते ही जमा छलकाने शुरू कर देते हैं और नशे में चूर होकर सार्वजनिक स्थानों पर आपस में गाली गलौज करते दिखाई देते हैं उनकी वजह से राह में पैदल चलने वाली महिलाओं और युवतियों को शर्मसार होना पड़ता है।

ऐसे मामलों पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा एक्शन मोड़ पर है एस एस पी मिश्रा ने सभी थानों के प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को ऐसे लोगों के सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए और उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए पुलिस एक्ट में कारवाई करने के निर्देश दिए,दर असल जिले भर में शाम होते ही शराब के ठेको के बाहर, सड़क किनारे और वाहनों में बैठकर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध ऊधम सिंह नगर पुलिस ने एस एस पी मिश्रा के निर्देश पर हटर बरसना शुरू कर दिया है।

इन शराब के शौकीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस इनका चलाना कर रही और साथ ही सख्त हिदायत भी दे रही है की सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने का काम किया तो इससे भी सख्त कार्रवाई अमल लाई जाएगी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और पिलाने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं इसी क्रम में बीते रोज ऊधम सिंह नगर पुलिस ने व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया।

और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले और पिलाने वालो और शराब पीकर उपद्रव करने वालों के विरुद्ध सम्पूर्ण जिले में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, उक्त अभियान के तहत ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल लेते हुए 81 शराबियों का पुलिस एक्ट में चालान कर जुर्माना वसूला गया इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए कई 154 वाहन चालकों का एमवी मोटर एक्ट में चालान किया गया।

और तीन वाहन को सीज कर दिया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और शराब पीकर वाहन चलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल लाई जाएगी उन्होंने कहा कि ऐसे वाहन को सीज करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जिसके चालाक शराब पीकर वाहन चला रहे हैं उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरे जनपद में लगातार जारी रहेगा।


ख़बर शेयर करे -