मीना शर्मा ने निकाय चुनावों को लेकर कसी कमर कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत का किया दावा

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है कि रुद्रपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ऐतिहासिक जीत दर्ज कर अपना परचम लहराएगी।

श्रीमती शर्मा ने कहा कि नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है, और उन्हें उम्मीद है कि रुद्रपुर नगर निगम के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस अपना परचम लहराने जा रही है,श्रीमती शर्मा पिछले कुछ दिनों से अपने आवास पर आ रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बर्धन कर रही थी।

श्रीमती शर्मा ने कहा कि हम मिलकर लड़ेंगे, और इस लड़ाई को जीतेंगे । उधर विभिन्न वार्डों से संभावित कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती शर्मा के आवास पर पहुंच रहे हैं, और उनसे आशीर्वाद के साथ-साथ कांग्रेस को मजबूती के साथ जिताने का संकल्प भी ले रहे हैं।

श्रीमती शर्मा अपने आवास पर आए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह कर रही हैं कि वह इस नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए । इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के सदस्यगण और संभावित पार्षद प्रत्याशी उपस्थित थे ।


ख़बर शेयर करे -