हमने खाईं है कसम बुनियादों को खोखला कर देंगे हम कांग्रेस के मठाधीशों का शिकार होती कांग्रेस

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड – (एम सलीम खान ब्यूरो) उत्तराखंड में मौजूदा समय में कांग्रेस सिक सिक कर सांसें ले रही है, बीते दो बड़े चुनावों में कांग्रेस की जो खस्ता हालत हुई वो किसी से छुपी नहीं है, बल्कि कांग्रेस के ही सिपाहसलार कांग्रेस को मिट्टी में मिलने के बीज बो रहे हैं।

उत्तराखंड में सिसकती बेबस कांग्रेस को आक्सीजन देने में कोई आला नेता लगातार असफल हो रहा है और बची कुची हालत खुद कांग्रेस के नेताओं द्वारा खत्म करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है, बताते चलें कि एक दौर में जिला मुख्यालय रुद्रपुर में कांग्रेस का अपना जलवा होता था।

कांग्रेस कमेटी में ऐसे ऐसे तजुर्बेकार नेता शामिल थे जो चुनावों में अपनी चाणक्य नीति से गेम चेंजर कहलते और उनकी मौजूदगी के बगैर कांग्रेस एक इंच भी नहीं हिल सकती थी, लेकिन आज के दौर में ऐसे नेताओं को सिर्फ गुलाब दान समझा जा रहा है जिसका नतीजा यह है कि कांग्रेस हर चुनावों में मुंह के बल गिर रही है अब उत्तराखंड में निकाय चुनावों का बिगुल बजा चुका है।

और कांग्रेस को अपनी मजबूती के लिए एक ऐसे व्यक्ति को रुद्रपुर नगर निगम की मेयर सीट के लिए मैदान में उतरना होगा जो कांग्रेस की जाड़े मजबूत करने में अहम भूमिका निभा सके, मौजूदा समय कांग्रेस के पास जो भी उम्मीदवार हैं उनका राजनीतिक भविष्य खासा नहीं और आम मतदाताओं में उनकी पकड़ भी बेहद कमजोर है, ऐसे में कांग्रेस को अगर मेयर की कुर्सी पर कब्जा करने हैं।

तो एक चाणक्य नीति अध्याय पर काम करने वाले व्यक्ति को टिकट देने की जरूरत है,हाल ही पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने एक आडियो को लेकर जो बबडर खड़ा किया वो जगह जाहिर है लेकिन पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने इस मामले में हरचंद सफाई दी, लेकिन मीना ने उनकी एक नहीं सुनी बल्कि इस मामले को ओर तुल देकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के कांग्रेस में जाने के रास्ते में कांटे बिछाना का काम किया।

See also  अंडे की ठेली लागाने वाले आकाश की बदमाशों ने बाल्टी से पीट पीटकर ले ली जान......

जिसके बाद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कांग्रेस के कमजोर नेताओं को लेकर जो कुछ भी कहा उसे सुनकर आम आदमी हैरानी में पड़ गया,दर असल पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि वे अच्छी तरह जानते ही हैं कि कांग्रेस नेताओं को महंगे शौक पूरे करने के पैसे कहां से मिल रहे हैं उन्होंने साफ कहा कि मेरे पीछे पड़ने से बेहतर होगा कि वे लोग कांग्रेस को मजबूत करने का काम करें, उन्होंने जो राज खोले उन्हें जान कर प्रतीत होता है सत्ताधारी नेताओं के साथ हुई डील में कांग्रेस को जड़ से खत्म करने की साजिशों अपने पूरे शबाब पर है और कांग्रेस की बुनियादों को खोखला करने का काम युद्धस्तर पर जारी है।

यह कहना सही होगा कि अगर कांग्रेस रुद्रपुर में मेयर की कुर्सी के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को अपना उम्मीदवार घोषित करती है तो कांग्रेस को संजीवनी बूटी मिल सकती है लेकिन कांग्रेस नेताओं ने ठुकराल के कांग्रेस तक जाने वाले रास्ते में इतने कांटे बिछा दिए हैं कि कांग्रेस पार्टी को जड़ से खत्म करने की साज़िश सफल होती नजर आ रही है,यह इतना जरूर कहूंगा कि अगर कांग्रेस का ये ही हाल रहा तो एक दिन जिला मुख्यालय रुद्रपुर में कांग्रेस का नाम लेना वाला कोई नहीं बल्कि नहीं रहेगा।


ख़बर शेयर करे -