
ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए बहुत कुछ कह डाला,दर असल गावा निकाल चुनावों को एक चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे और उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के अलग-अलग हिस्सों में कई पैनल में तैयार किया गया।
और कल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रंजीत सिंह रावत रुद्रपुर आ रहे हैं उनके साथ बैठक कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के राय शुमरी के बाद सूची को अंतिम रूप देकर जारी किया जाएगा, इस दौरान उन्होंने रुद्रपुर के विकास के लेकर सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि रुद्रपुर विकास से लगभग 25 सालों पीछे चला गया।
और यहां दस सालों तक भाजपा के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल जनप्रतिनिधि रहे उसके बाद मौजूदा विधायक भी भाजपा का ही है और मेयर की सीट पर भाजपा पर दस सालों तक कब्बिज रही लेकिन इस कार्यकाल में विकास के नाम कुछ भी नहीं किया रुद्रपुर में झील मेडिकल कॉलेज जैसे बड़े विकास कार्यों को कांग्रेस ने गंभीरता से किया है।
उन्होंने शहर में बदनुमा कूड़े के पहाड़ का पर्दाफाश करते हुए कहा कूड़े के पहाड़ को खत्म करने में 10-15 करोड़ रुपए खर्च किए गए लेकिन नतीजा सिफर रहा, और पूर्व मेयर अपनी जिम्मेदारी से भागते रहे जब नगर निगम रुद्रपुर जिला प्रशासन के हाथों में आया
तो पिछले 15 सालों से चल रहे प्रयासों का निस्तारण महज कुछ महीने में हो गया, उन्होंने कहा कि भाजपा ने विकास के नाम शहर की जनता से महज खिलवाड़ किया है और इस बात को आम जनता भी अच्छी तरह से जानती है।

