कालाढूंगी वार्ड नंबर 4 से पूर्व में सभासद रहे मुस्तज़र फारूकी ने अब वार्ड नंबर 6 से ठोकी दावेदारी

ख़बर शेयर करे -

कालाढूंगी – वार्ड 4 से निवर्तमान पार्षद व पूर्व पार्षद पति मुस्तजर फारूकी ने भी वार्ड छह से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले भी मुस्तजर फारूकी की पत्नी आयशा परवीन वार्ड नंबर 4 से पार्षद रह चुकी हैं।

फारूकी जहां अपने वार्ड तीन में रहते हैं, वहीं इस बार फारूकी ने वार्ड छह से चुनाव लड़ने के लिए हाथ बढ़ाया है। अब देखना यह है कि इस बार वार्ड छह की जनता का फारूकी को कितना आशीर्वाद मिलता है। इस दौरान वार्ड नम्बर चार से नसीम जहां अपने दर्जनों समर्थकों के साथ तहसील पहुंची और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

बता दें कि सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन वार्ड 4 से तीन बार पार्षद का चुनाव जीत चुकी नसीम जहां ने कालाढूंगी तहसील पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह हमेशा वार्ड की जनता को अपना परिवार मानकर उनके बीच काम करती रही हैं और आगे भी करती रहेंगी।

उनके पति भाजपा नेता महमूद हसन बंजारा ने बताया कि वार्ड 4 में विधायक के प्रयास से उन्हें तहखाना मकान, दरगाह पर टीन शेड, फर्श, कव्वाली स्टेज, मुस्लिम वार्डों में पेयजल लाइन के घर, घरों में पानी के कनेक्शन, नगर पंचायत के सहयोग से हाईटेक शौचालय, पूर्व में दर्जनों गरीब लोगों के मकान बनवाए हैं, मेरी पत्नी प्रत्याशी नसीम जहां व छोटे भाई पत्रकार शाकिर हुसैन क्षेत्र की जनता के हर सुख दुख में साथ खड़े हैं। उन्हें उम्मीद है कि वार्ड की जनता इस बार भी उन्हें अपना बहुमूल्य वोट देकर सफल बनाएगी।


ख़बर शेयर करे -