
नैनीताल – नए साल के जश्न के लिए नैनीताल सज चुका है और होटलों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। शहर के ज्यादातर बड़े होटलों के कमरे शत-प्रतिशत पैक हो चुके हैं। इन होटलों के पैकेज में आज शाम आकर्षक कार्यक्रम और संगीत देखने को मिलेगा। सोमवार को हजारों की संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंचे। होटलों ने लाइव म्यूजिक के साथ ही गाला डिनर और डीजे की भी व्यवस्था की है।
इसके अलावा म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहेगी। होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि माल रोड, ठंडी सड़क समेत शहर के कई हिस्सों को बिजली की झालरों से सजाया गया है। इस साल माल रोड पर 10 गैस हीटर की भी व्यवस्था की गई है। इधर, मंगलवार को थर्टी फर्स्ट का दिन होने के कारण मीट विक्रेताओं का काम प्रभावित रहा।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए छह सीओ और इंस्पेक्टर समेत 345 पुलिस कर्मी तैनात –
नए साल के जश्न के लिए जिला पुलिस की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीना द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी सौंपी गई है। छह सीओ व इंस्पेक्टर, 55 एसआई व एएसआई, 244 हेड कांस्टेबल, 40 होमगार्ड व पीआरडी कुल 345 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही तीन पीएसी, दो प्लाटून, 1.5 सेक्शन व इसके अलावा फायर टेंडर, हॉक व होमगार्ड, पीआरडी के जवान भी तैनात किए गए हैं।
बेखौफ होकर नैनीताल आएं, लेकिन हुड़दंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी- एसएसपी
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीना ने यहां पहुंचने वाले पर्यटकों से कहा कि बेखौफ होकर नैनीताल आएं, आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है। पुलिस सहयोग करेगी। लेकिन मर्यादा का भी ध्यान रखें, जश्न के नाम पर हुड़दंग कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, हुड़दंगियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

