आखिर क्यों बोले विधायक शिव अरोरा ऐसे व्यक्ति को चौराहे पर फांसी दे देनी चाहिए एक ओर आडियो कांड वायरल होने के बाद पूर्व विधायक ठुकराल का कड़ा विरोध

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) अभी एक कथित आडियो कांड की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि निकाय चुनावों के बीच पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के एक कथित आडियो ने फिर एक बार आग भड़का दी,इस आग के लपेटे में इस बार पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने हिंदुओं को अपने निशाने पर लेते हुए जो कुछ कहा उससे सुनकर आग और भड़क गई।

इस आडियो में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल हिंदु समुदाय को गंदी गंदी गालियां देते सुनाई दे रहे और उनके दरबार के मीर जाफर और जय चंद जैसे फियादे ठहके लगा रहे हैं, इस आडियो में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल जो कुछ भी कह रहे हैं उसे सुनकर हिंदु समुदाय में आग भड़क उठी और शहर विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यलय में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने वायरल आडियो में जो कुछ भी कहा है वो किसी से छिपा नहीं है।

और उनका दो मुही चेहरे अब पूरी तरह उजागर हो गया, उन्होंने कहा कि जिस तरह ठुकराल एक विशेष धर्म के परिवारों को गालियां दे रहे मसलन हिंदुओं को गालियां दे रहे हैं ऐसे व्यक्ति को बीच चौराहे पर फांसी दे देनी चाहिए उन्होंने पत्रकारों के द्वारा किए गए एक सवाल पर कहा कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को भारतीय जनता पार्टी में वापस लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता है, ऐसे व्यक्ति को जो हिंदुओं को लेकर इस तरह की गंदगी सोच रखता है।

उसे अनुशासित भारतीय जनता पार्टी में पुनः शामिल करने का सवाल ही पैदा होता है, उन्होंने कहा पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल आए दिन कथित आडियो के वायरल होने से पूरी तरह खत्म हो चुके हैं और वह फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी में शामिल का दिखावा कर रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उनकी दागदार छवि से वाकिफ हैं और ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता है।

हिंदु संगठनों ने फूंका ठुकराल का पुतला

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का कथित आडियो जैसे ही मीडिया की सुर्खियां बना वैसे ही हिंदू संगठनों का ग़ुस्सा भड़क उठा और उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए ठुकराल का पुतला दहन किया और कहा कि जो व्यक्ति हिंदूओं के प्रति ऐसी घृणा रखता है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी सूरत में ठुकराल को वापस नहीं लेगी और अगर ऐसा होता है इसका कड़ा विरोध किया जाएगा, लोगों में इतना ग़ुस्सा था कि उन्होंने ठुकराल के पुतले को जमकर धुन दिया।

ठुकराल के दरबार में कौन है मीर जाफर और जय चंद

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल हमेशा गच्चा खा रहे हैं एक बाद एक उनके कथित आडियो वायरल हो रहे हैं अभी हाल ही में उनका एक कथित आडियो वायरल हुआ था जिसमें वे पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा और उनके पति अनिल शर्मा को कथित टिप्पणी करते सुनाई दे रहे हैं हालांकि उन्होंने इसे एक साज़िश बताया था और खुद इस आडियो की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी।

लेकिन यहां बड़ा सवाल यह है कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल अपने दरबार में शामिल मीर जाफर और जय चंद को क्यों नहीं पहचान पा रहे कौन है वो जो उनके खिलाफ साज़िश कर रहा क्या यह आडियो भी साज़िश है नहीं बार बार साजिशों का हवाला देने से अब काम नहीं चलेगा बल्कि अपने इस कथित आडियो को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर की जनता को खुले मंच पर आकर जवाब देना होगा कि आखिर क्यों वो क्यों बार बार विभिन्न धर्मों के खिलाफ कब तक जहर उगलने का काम करते रहेंगे।


ख़बर शेयर करे -