
कालाढुंगी – (मुस्तजर फारूकी) एक तरफ जहाँ नगर में निकाय चुनाव को लेकर पार्टियाँ ने अपने प्रत्याशी को अपने अपने सिंबल से चुनाव लड़ाने का ऐलान कर दिया है । नगर निकाय चुनाव इस बार दलगत होने जा रहा इसको लेकर चौंक चौराहों पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म होता दिख रहा है।
कोई प्रत्याशी पार्टी देखकर दांव खेलने के फिराक में है ,तो कोई पार्टी प्रत्याशी देखकर ,शहर में लोग जातीय आंकड़े भी खूब गिना रहे हैं ,कुछ प्रत्याशी तो अभी से ही अपनी जीत की दावा भी करने लगे हैं हलाकि इस बार नगर पालिका बनने के बाद चुनाव के जीत का परिणाम पूरी तरह जनता के समीकरण पर आधारित होगा जिसे जनता खुद चुन के माला पहनाएगी वही बनेगा।
नगर अध्यक्ष. पर इस बार पूर्व चेयरमैन दीप चंद्र सती की पत्नी भावना सती ने भी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है देखते इस बार किसके सर पर बंधता है सेरा इस बिच अचानक इस निकाय चुनाव के घमाशान में अध्यक्ष पद पर चार लोगों का नाम शामिल हो गया है इस बार निकाय चुनाव में चार कंडीडेट बराबर से लड़ सकते है।
कांग्रेस पार्टी से टिकट न मिलने पर अब अली हुसैन की पत्नी रिहाना परवीन भी इसलिए निकाय चुनाव में बसपा से ही मैदान मे कूद पड़ी हैं बही इस इस बार वार्ड 2 की सभासद कविता बलिया भी भाजपा से के टिकट पर मैदान मै हैं. निकाय चुनाव में भाजपा से दो बार के नगर पंचायत अध्यक्ष रहे पुष्कर कात्युरा के निर्दलीय चुनाव मै उतरने से समीकरण बदलने की भी सम्भावनाएं हैं।
जानकारी के अनुसार पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा भी इससे पूर्व 2 बार यहां के नगर पंचयात अध्यक्ष रहे हैं.देखना होगा इस बार पुष्कर कत्यूरा पत्नी रेखा कत्यूरा ने नगर चुनाव में उतरने को लेकर अपनी कमर कस ली है।
उनके पति पुष्कर पिछली चुनाव मे लगभग 54 बोट से जीत हासिल की थी !अब यह देखना दिलचस्प होगा की इस शहर की निकाय चुनाव की कुर्सी पर बैठने के लिए इन चारों महिलाओ मे से शहर की जनता किसे चुनेगी.

