हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) नगर निगम चुनाव की तिथि नजदीक आते ही सभी प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार में तेजी लानी शुरू कर दी है, जहां भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने आज अपनी ताकत दिखाई और हल्द्वानी के सदर बाजार,
साहूकारा लाइन, पटेल चौक आदि में जनसंपर्क किया। इस अवसर पर उनके साथ कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, पूर्व मेयर डॉ. जोगिंदर पाल सिंह रौतेला समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे। गजराज बिष्ट ने कहा कि आज यह जनता मेरे समर्थन में है।
क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने पूरे उत्तराखंड के साथ-साथ पूरे भारत में विकास किया है। इसी विकास को देखकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है और मेरी जीत लगभग तय है। मैं यहां जनसंपर्क करने आया हूं।
जनता का प्यार और आशीर्वाद मुझे बराबर मिल रहा है और आने वाली 25 तारीख को भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी और नगर निगम मेयर के पद का सेहरा भारतीय जनता पार्टी के सिर पर सजेगा।
![](https://citynewsuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240924-WA0004.jpg)
![](https://citynewsuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240707_004209.jpg)