कालाढूंगी -(मुस्तज़र फारूकी) निर्दलीय प्रत्याशी रेखा कत्यूरा ने घर घर जाकर जनसंपर्क किया। बुधवार को निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा के नेतृत्व में निर्दलीय प्रत्याशी रेखा कत्यूरा ने कालाढूंगी वार्ड 4 व 5 में चुनावी जनसम्पर्क किया व बुजुर्गो से जीत का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान उनको क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है जिससे रेखा कत्यूरा गदगद दिखाई दी।वही रेखा ने कहा इस बार नगर पंचायत का विस्तार कर नगर पालिका परिषद बनाया गया है नए जुड़े क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
उनको उम्मीद है कि जनता उनको विजय दिलाएगी। इस दौरान उनके साथ पुष्कर राठौर,गोल्डी, पंकज, राशिद , कमरुदीन सुल्तान,वकील अहमद,जाहिद, मो,युनुस,सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।