लोहाघाट में गुलदार की दहशत आईटीबीपी सड़क मे फिर नजर आया गुलदार – वीडियो

ख़बर शेयर करे -

चंपावत – उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट के सुई क्षेत्र के गलचौड़ा क्षेत्र में तेंदुए का आतंक जारी है। सुई क्षेत्र के पूर्व सैनिक कोच मयंक ओली ने जानकारी देते हुए बताया कि गलचौड़ा आईटीबीपी मार्ग में लगातार तेंदुआ घूम रहा है।

जिससे क्षेत्र में काफी दहशत है। ओली ने बताया कि तेंदुआ इस मार्ग पर साई सेंटर के खिलाड़ियों, आईटीबीपी के जवानों और ग्रामीणों के लिए बड़ा खतरा है। तेंदुआ कभी भी गंभीर घटना को अंजाम दे सकता है।

कोच ओली ने बताया कि कई बार वन विभाग को सूचित कर तेंदुए को पकड़ने की मांग की गई लेकिन विभाग की ओर से अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। रोजाना शाम के समय आईटीबीपी के जवानों को तेंदुआ सड़क किनारे घूमता हुआ दिखाई देता है।

उन्होंने बताया कि तेंदुए ने पास के रायकोट गांव में एक बच्चे समेत दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। कोच ओली और सुई क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।


ख़बर शेयर करे -