कालाढूंगी_वार्ड नंबर 6 से सभासद प्रत्याशी फारुकी ने चलाया डोर टू डोर कैंपेन

ख़बर शेयर करे -

कालाढूंगी – वार्ड छः के पार्षद प्रत्याशी फारुकी ने वार्ड अंतर्गत हर एक गली में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव में जनता के कहने पर मैदान में उतरा हूं। इससे पूर्व फारुकी वार्ड चार से पति पार्षद रहे हैं।

जबकि फारुकी वार्ड तीन से निवास करते हैं उन्होंने इस बार वार्ड छः से चुनाव लड़ने का एलान किया। जिमसे उनको भरपूर लोगों का समर्थन मिल रहा हैं। उन्होंने शुक्रवार को वार्ड मे डोर टू डोर कैंपेन अभियान चलाया हैं। वार्ड छः के पार्षद प्रत्याशी फारुकी ने वार्ड अंतर्गत हर कालोनी में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया।

उन्होंने कहा कि मैं जनता के कहने पर चुनाव के मैदान में उतरा हूं। वार्ड की जनता पूर्व में हुए कार्यों को देख चुकी है। अब वे बदलाव चाहता हूं चुनाव में जीत होने पर वार्ड के समुचित विकास के लिए कार्य किया जाएगा।

जिससे वार्ड की अलग पहचान बन सकें।वार्ड की जनता पूर्व में हुए कार्यों को देख चुकी है। अब वे बदलाव चाहती है। चुनाव में जीत होने पर वार्ड के समुचित विकास के लिए कार्य किया जाएगा। जिससे वार्ड की अलग पहचान बन सकें।


ख़बर शेयर करे -