हल्द्वानी_वार्ड नंबर 58 से निर्दलीय प्रत्याशी सोनी पलड़िया को मिल रहा जनता का अपार समर्थन

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) वार्ड नंबर 58 से निर्दलीय उम्मीदवार सोनी पलड़िया अन्य प्रत्याशियों से कहीं आगे चल रही हैं, वहीं वार्ड के युवाओं सहित मतदाताओं ने उन्हे अपार समर्थन देने के लिए हाथ बढ़या।

जिसको लेकर आज सोनी पलड़िया ने अपने चुनाव प्रचार के लिए रेली निकली, रेली में लोगो का भी ज़बरजस्त उत्साह देखने को मिला। वार्ड के लोगो ने अपने स्नेह पूर्ण आशीर्वाद से जीत के संकल्प का आशीर्वाद देते हुए उन्हें मतदान करने का आश्वासन दिया है। बता दें कि सोनी पलड़िया युवा उम्मीदवार हैं और क्षेत्रीय लोगो की पहली पसंद में शुमार हो गई है सोनी पलड़िया को बिना किसी लालच लुभाव के वार्ड के लोगो ने पार्षद बनाने का संकल्प लें लिया है और उनके प्रचार प्रसार को धार दे है।

सोनी पलड़िया युवा चेहरे के मुताबिक इस वार्ड से अब तक पहले स्थान पर चल रही हैं एक सर्वे के मुताबिक सोनी पलड़िया को युवाओं सहित बुजुर्गों और महिलाओं का अपार समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है, बता दें सोनी पलड़िया ने पूरे वार्ड में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। और आम मतदाता द्वारा उनके हौसले को पर देने का प्रयास किया जा रहा है।

सोनी पलड़िया एक सरल स्वभाव परिवार से ताल्लुक रखने वाले हैं और उनके परिवार के संबंध सभी धर्मों के लोगों से खास रहे हैं, सोनी पलड़िया अपने जनसंपर्क की एक्सप्रेस युवाओं और महिलाओं को डिब्बे बनाकर दौड़ा रही हैं। रेली में मिल रहे अपार समर्थन को देखते हुए ऐसा लगता है कि सोनी पलड़िया की प्रचंड जीत की अग्रसित हो रही है। लेकिन यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही सामने आएगा।


ख़बर शेयर करे -