Election update :- नैनीताल जिले में 22.55% मतदान, कुमाऊं में सबसे कम वोटिंग प्रतिशत

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल:- जिले में नगर निकाय चुनाव के तहत मतदान की गति धीमी बनी हुई है। दोपहर 12 बजे तक जिले में मात्र 22.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो कुमाऊं मंडल में सबसे कम है। हल्द्वानी समेत जिले के मैदानी क्षेत्रों में धीमी वोटिंग ने कुल मतदान प्रतिशत को प्रभावित किया है।

वहीं, कुमाऊं के अन्य पहाड़ी जिलों में मतदान का उत्साह अधिक देखा गया। पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जैसे जिलों में सुबह से ही वोटरों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जबकि नैनीताल में मतदाताओं का रुझान अपेक्षाकृत कमजोर रहा।

विशेषज्ञों का मानना है कि हल्द्वानी और आसपास के शहरी क्षेत्रों में धीमी वोटिंग का असर कुल मतदान प्रतिशत पर पड़ सकता है। प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयासों के बावजूद मतदान की गति में खास सुधार नहीं देखा गया है।

दोपहर बाद मतदान की गति बढ़ने की उम्मीद है। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचे।


ख़बर शेयर करे -