काशीपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने काशीपुर में आयोजित जन सुनवाई के दौरान अपने दरबार में आए जनमानस की समस्याओं को गंभीरता से सुना और जनता दरबार में आई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ पुलिस अफसरों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए, काशीपुर में आस पास से आएं फरियादों ने उनके समक्ष भूमि विवाद, आपसी रंजिश महिला अपराधों और नशा के विरुद्ध अपनी शिकायतों को दर्ज कराया अपने जनता दरबार में आई जन शिकायतों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने अधीनस्थ पुलिस अफसरों को निर्देश देते हुए उनका निराकरण समय से करने के निर्देश दिए,जन सुनवाई में कई फरियादों ने हिस्सा लिया जिनमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा एक एक शिकायत को गंभीरता से सुना गया कुछ जन समस्याओं का निराकरण मौके पर किया गया और अन्य शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को विधि कारवाई के लिए भेज दिया गया, उन्होंने अधीनस्थ पुलिस अफसरों को निर्देश दिए कि जन सुनवाई के दौरान आई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण समय से करे, उन्होंने कहा कि जन सुनवाई के दौरान दर्ज की गई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आम जनमानस से संपर्क कर उनका समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाए, इस दौरान अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

