रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) आम निकाय चुनावों में कांग्रेस की शर्मनाक हार के बाद कांग्रेसी खेमे में बगावती सुर अपने पूरे शबाब पर है और कांग्रेस इस करारी हार को लेकर बेहद चिंतित नजर आ रही है, और इस हार को लेकर कांग्रेसी नेता जिला के मुखिया हिमांशु गावा और महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोलने की सटीक रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं, हमारे विशेष सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार मोहन लाल खेड़ा की हार के बाद कांग्रेस के जमीनी स्तर के तजुर्बेकार नेता एक मंच पर आकर दोनों बड़े औंधे पर जमें मठाधीशों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के मुड़ में नजर आ रहे हैं कांग्रेस को चहारदीवारी से आजाद करने को मोहन लाल खेड़ा के साथ पुराने कांग्रेसी साथी बन गये है कांग्रेस में पदों पर पदासीनो ने इन आम चुनावों में भी जयचंद की भूमिका निभाई थी जिसके पुख्ता सबूत कांग्रेस उम्मीदवार मोहन लाल खेड़ा के पास मौजूद हैं और जिला और नगर इकाइयों के मीर जाफरो ने कांग्रेस की हालात बदलने में कोई अहम भूमिका नहीं निभाई और अब वो चाहा कर भी कांग्रेस के हालात बदलने में कुछ कर भी नहीं सकते हैं, सिर्फ अपने को साबित करने को बीजेपी से हाथ मिलाकर कांग्रेस के किले की बुनियादों को खोखला करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष के एजेंट आखिर किसके इशारे पर मोहर लाल खेड़ा को वोट न देने की बात कर रहे हैं यह एक बड़ा सवाल आज भी मुंह फडे खड़ा हुआ है महानगर अध्यक्ष अपने ऐजटो की धन वसूली पर आज भी चुप्पी साधे हुए हैं और उन्होंने खामोशी इख्तियार कर ली है जबकि सारे सबूत होने के बावजूद भी महानगर अध्यक्ष कसमें खाने और खिलवाने की बात कह कर इस मामले को टाल रहे हैं, इस मामले से जुड़े पुख्ता सबूत की अनदेखी या फिर एक सोची-समझी साज़िश है यह भी खुद में बड़ा सवाल है, कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष के संरक्षक के तौर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष की भूमिका पर भी गंभीर प्रश्न चिन्ह लगाएं जा रहे हैं क्या कांग्रेस जिलाध्यक्ष के इशारे पर महानगर के कथित पदाधिकारियों ने मोहन लाल खेड़ा के अंदरुनी तौर पर साज़िश से कांग्रेसियों ने नक़ाब को उठा दिया है, मोहन लाल खेड़ा के निजी आवास पर हुई बैठक में जिला और महानगर अध्यक्ष की कारगुजारियों के विरुद्ध कांग्रेसियों का आक्रोश दिन बा दिन बढ़ता जा रहा है जो कांग्रेस के लिए बेहद गंभीर है मोहन लाल खेड़ा के निवास पर हुई इस गोपनीय बैठक में सूत्रों को पुष्ट करके खबर देर शाम तक विस्तार से पढ़िए,हम इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं से सम्पर्क करने का प्रयास कर रहे हैं।
Related Posts
हल्द्वानी_आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर बेस हॉस्पिटल को नोटिस
- admin
- March 18, 2024
- 0