रूद्रपुर -(एम सलीम खान ब्यूरो) जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय सभागार में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबन्ध समिति एवं सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रधानाचार्य कंचन जोशी ने अवगत कराया कि विद्यालय के बच्चे बोर्ड की परीक्षा में प्रतिवर्ष टॉपर आते है। जिस पर जिलाधिकारी ने बधाई देते हुए कहा कि बच्चों के लिए अतिरिक्त क्लास चलाये व अध्यापक मन लगाकर बच्चों को शिक्षा दे। उन्होने कहा कि विद्यालय के लिए किसी भी प्रकार की कोई कमी होगी तो अवगत कराये, जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में पूरा सहयोग किया जायेगा। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य से कहा कि पंतनगर विश्व विद्यालय के कुलपति से वार्ता कर छात्रों को पंतनगर विश्वविद्यालय का भ्रमण भी करवाये ताकि बच्चे पंतनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिको द्वारा किये जा रहे नये-नये शोध के बारे में भी जान सकें। प्रधानाचार्य ने अवगत कराया कि प्रदेश में पहला स्कूल है जिसे 5स्टार रैंकिंग मिली है। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।
प्रधानाचार्य ने नालों की सफाई कराने एवं विद्यालय गेट के बाहर कूड़ा डालने वालों पर रोक लगाने, मच्छरजनित बीमारियों से निस्तारण हेतु विद्यालय परिसर में नियमित रूप से फागिंग कराने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक नगर आयुक्त को विद्यालय में नियमित फॉगिंग कराने विद्यालय गेट के बाहर साफ-सफाई कराने व कूड़ा डालने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने तथा गेट के बाहर से अभियान चलाकर ठेलियो को हटाने के निर्देश दिये। शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय परिसर खेल मैदान में फ्लड लाईट लगवाने का अनुरोध किया। जिसपर जिलाधिकारी ने सहायक नगर आयुक्त को लाईट की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। प्रधानाचार्या ने विधालय के गतवर्ष के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत प्राधानाचार्या कंचन जोशी एसीएमओ डा हरेंद्र मलिक सहायक नगर आयुक्त राजू नाबियाल सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा प्राधानाचार्या ए एन झा डीएस पांडे उप प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पीके विधार्थी शिक्षक संतोष ध्यानी आर सी गौड़ संजीव सिंह अनुराग शर्मा विनित मिश्रा अभिभावक आदि मौजूद थे।

