रुद्रपुर – (एम सलीम संवाददाता) आज सुबह सूरज उगते ही एक वायरल वीडियो ने शहर सहित जिले भर हलचल मचा दी,दर असल शहर के अटरिया मंदिर को जाने वाली सड़क पर एक पुलिस कर्मचारी को बीच सड़क जमकर पीटने वाले भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता राधेश शर्मा को इस प्रकरण में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और दरोगा जी निलंबित कर दिया है।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने इस मामले में सख्त रुख अख्तियार किया है दरोगा पर थप्पड़ों की बौछार करने वाले दो अन्य की तलाश शुरू कर दी गई है, बताते चलें कि बीते रोज को देर शाम शहर के अटरिया मंदिर की सड़क पर रुद्रपुर पुलिस लाइन में नियुक्त अपर पुलिस उप निरीक्षक हरवीर सिंह बैठे हुए थे।
इसी दौरान भाजपा नेता राधेश शर्मा सहित अन्य कई लोगों के बीच विवाद ने तुल पकड़ लिया इस दौरान राधेश शर्मा और कुछ ओर लोगों दरोगा हरवीर सिंह को बीच सड़क पर पीट दिया बकौल वहां मौजूद अन्य लोगों के दरोगा बेहद नशे में था और उसने शराब पी रखी थी, दरोगा ने भाजपा नेता राधेश शर्मा और अन्य लोगों के साथ मारपीट की और गालियां दी इस दौरान दरोगा ने अपनी वर्दी को उतार दिया लेकिन यह मामला थमा नहीं है और वहां मौजूद लोगों ने उसके के कपड़े तक फाड़ दिए इस मामले का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने के इसका स्वयं अवलोकन किया और अपर उप निरीक्षक हरवीर सिंह को निलंबित कर दिया।
और बीच सड़क पर पुलिस कर्मी के साथ की गई मारपीट के मामले भाजपा नेता राधेश शर्मा सहित अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया वहीं बीती देर शाम भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस इस मामले में अन्य लोगों की खोजबीन कर रही है,जिन लोगों ने वर्दी धारी अपर पुलिस निरीक्षक हरवीर सिंह के साथ मारपीट की और उनके कपड़े तक फाड़ दिए हरवीर सिंह की ओर से दी गई।
तहरीर पर के मुताबिक पुलिस ने भाजपा नेता राधेश शर्मा और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है हरवीर सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह चाय पीने के अटरिया मंदिर वाली सड़क पर पर गये थे इसी जगह शराब का ठेका भी स्थिति है इस बीच भाजपा नेता राधेश शर्मा और उनके साथ आठ नौ अन्य लोग के साथ वह पर आ गए और पुलिस को गालियां देने लगे जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो वो लोग गुस्से से लाल हो गए और उन्हें गालियां देने लगे और अपने साथ आएं लोगों के साथ मिलकर मारपीट करने लगे और उन्हें जान से मारने की धमकी दी इस पूरे मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने अपने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले उप निरीक्षक हरवीर सिंह को निलंबित कर दिया है।
और मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, वहीं दूसरी तरफ इस मामले को शहर विधायक शिव अरोरा ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है उन्होंने कहा कि जो पुलिस विभाग में बतौर सिपाही है उसने अपने कंधों पर दो स्टार क्यों लगा रखे हैं और डिप्यूटी पर शराब पीकर आम जनता के हाथों से मोबाइल छिनने वाले पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया है।
लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है विधायक ने कहा कि उक्त पुलिस कर्मी खुलेआम गुंडागर्दी कर रहा है देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहा है इसे हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने कहा उक्त पुलिस कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसे जेल भेजा जाए और इसकी उच्च स्तरीय जांच भी की जाएं कि आखिर एक सिपाही दरोगा की वर्दी पहनकर क्या गुल खिला रहा था।

