अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत इंडिया और नेपाल टी-20 के मुकाबले 23 फरवरी से गांधी पार्क में

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर से कमल हसन का टीम में हुआ चयन अपने जौहर दिखाएंगे कमल हसन

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट के के अंतर्गत इंडिया और नेपाल टी-20 के मुकाबले 23 फरवरी को शहर के गांधी पार्क में आयोजित किए जाएंगे, इंडिया टी 20 टीम में रुद्रपुर के कमल हसन का चयन हुआ है कमल हसन मध्य क्रम के बल्लेबाजों में शुमार है।

दोनों टीमें के बीच तीन टी 20 मैचों की के तहत पहला मुकाबला 23, दूसरा 26 को होगा यह मुकाबले फरवरी में ही शहर के गांधी पार्क में होंगे इन मुकाबलों का आयोजन डिस्बल्ड स्पोर्ट्स सोसायटी उत्तराखंड की अगुवाई में किया जा रहा है जो निशक्त क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड आफ इंडिया के तत्वावधान और इंटरनेशनल काउंसिल आफ व्हीलचेयर क्रिकेट के सहयोग से आयोजित होंगे।

इस मुकाबले में भारत और नेपाल की व्हीलचेयर क्रिकेट टीमें प्रतिभाग करेंगी, इंडिया व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में रुद्रपुर के कमल हसन का चयन हुआ है कमल अपनी व्हीलचेयर पर बैठकर क्रिकेट के जौहर दिखाने में माहिर हैं,शरीर की निशक्त को पीछे छोड़ते हुए क्रिकेट की दुनिया में अलग छाप बना चुकें हैं और व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत राज्यों सहित उत्तराखंड में अपने जौहर दिखा चुके हैं।


ख़बर शेयर करे -