शहर विधायक शिव अरोरा को मंत्री बनाने का झांसा देकर 3 करोड़ रुपए मांगने को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) शहर विधायक शिव अरोरा को उत्तराखंड सरकार में मंत्री बनाने का झांसा देकर 3 करोड़ रुपए मांगने वाले को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बताते चलें कि बीती 6 फरवरी को विधायक शिव अरोरा के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 13 जनवरी को करीब 15.22 बजे एक फोन नंबर 9871933657 से विधायक शिव अरोरा को फोन आया।

और फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना परिचय केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के तौर पर देते हुए कहा कि आपका नाम मंत्री बनाने के लिए चयनित किया गया और आपको पार्टी फंड में सहयोग के तौर पर 3 करोड़ रुपए देने होंगे जिसकी व्यवस्था आपको दिल्ली में करनी होगी तथा एक दो दिन में आपके नाम को अंतिम रूप दे दिया जाएगा,इस बातचीत पर जब विधायक शिव अरोरा को संदेह हुआ तो उक्त व्यक्ति ने अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात करने को कहा गया। तो वो विधायक को इधर उधर की बातों में उलझने लगा जिसके बाद विधायक शिव अरोरा पूरी तरह सहमत हो गए कि यह कोई धोखाधड़ी करने वाला शख्स है।

और उन्हें मंत्री बनाने का झांसा देकर रुपए ठगना चाहता है तथा शीर्ष नेताओं को बदनाम करने और उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है जिसके बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने इस मामले मुकदमा संख्या 319/25 धारा 308 (2), 319 (2),3(5) बी एन एस दर्ज कर लिया, इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कोतवाल मनोज रतूड़ी और एस ओ जी को निर्देशित करते हुए मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए संयुक्त पुलिस टीम ने उक्त फोन नंबर की काल डिटेल खंगाली तो पता चला कि उक्त नंबर उवेश पुत्र सगीर अहमद जो निधौला कला एटा जनपद एटा उत्तर प्रदेश का रहने वाले हैं हाल ही में खोडा कालोनी बीरबल चौकी के नजदीक हाजी इलियास के मकान में किराए के तौर पर रहता था थाना खोड़ा जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का नाम सामने आया जिसकी धर पकड़ के लिए दिल्ली में उसके ठिकानों पर दबिश दी गई।

मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी उमेश को पुलिस टीम ने पुलिस खंड विकास कार्यालय रुद्रपुर के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वे अपने दोस्त गौरव नाथ पुत्र बहादुर सिंह जो सपेरा बस्ती थाना गाजीपुर नयी दिल्ली और प्रियांशु पंत जो फेस तीन मयूर विहार दिल्ली में अलग-अलग राज्यों के विधायकों को फोन नंबर उपलब्ध कराते हैं और उन्हें मंत्री बनाने का झांसा देकर रुपए वसूले का काम करते हैं और जब वो इनकार करते हैं तो उन्हें बदनाम कर फंसने की धमकी देकर रुपए मांगते हैं।

और इस तरह रुपए कमाने की योजना बनाते है उमेश द्वारा नया सिम कार्ड लिया गया था जिसका नंबर 9220386406 अपने नाम से लिया और पुलिस को बताया कि दूसरे सिम कार्ड नंबर 9871933657 जो आईडी पर है उसे डेढ़ साल से इस्तेमाल कर रहा हूं दोनों सिम कार्ड मैंने गौरव नाथ और प्रियांशु पंत को दे दिए हैं हम तीनों ने इस तरह देश के अलग-अलग राज्यों के विधायकों के फोन नंबर और राजनीतिक बातचीत को अच्छी तरह पता किया और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे के नाम से फोन करने की प्लानिंग बनाईं थी।

जिसके बाद हम लोगों ने दोनों सिम कार्ड किसी और फोन में डालकर 13 फरवरी और 14 फरवरी को उत्तराखंड में नैनीताल रुद्रपुर हरिद्वार रानीपुर विधायकों को फोन किए थे हमने मोबाइल नंबर 9871933657 को जय शाह के नाम से चलाया और मोबाइल नंबर 9871993357 से गौरव ने बात की थी और वो उसकी आवाज थी हमने ठगी के मकसद से उत्तराखंड रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा हरिद्वार के रानीपुर विधायक आदेश चौहान नैनीताल विधायक सरिता आर्या को जय शाह के नाम से फोन कर मंत्री बनाने के ऐवज में 3 करोड़ रुपए तो किसी से 5 लाख और किसी रुपए की मांग पार्टी फंड के तौर पर की थी और ये रकम दिल्ली लाने को कहा था।

पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी एस ओ जी प्रभारी संजय पाठक वरिष्ठ उप निरीक्षक नवीन बुधानी उप निरीक्षक गणेश दत्त सिपाही महेश राम राजेन्द्र कश्यप एस ओ जी सिपाही महेंद्र कुमार आदि शामिल हैं।


ख़बर शेयर करे -