यहाँ दरोगा ने कोतवाली में किया सुसाइड, बैरक में लटका मिला दरोगा का शव

ख़बर शेयर करे -

रामपुर – रामपुर में दरोगा ने कोतवाली में सुसाइड कर लिया है। शव बैरक में फंदे से लटका मिला। घटना से ठीक पहले दूसरी पत्नी से फोन पर बात की। इसके बाद फोन बंद कर लिया। पत्नी ने घबराकर थाने को सूचना दी। जब साथी पुलिसकर्मी बैरक में गए तब सुसाइड का पता चला। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी। मामला बुधवार दोपहर 2 बजे का स्वार कोतवाली का है। दरोगा नायब खान ने 2 शादी की थी। सूचना मिलते ही एसपी विद्यासागर मिश्र समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

एसपी ने बताया – दरोगा के परिजन रामपुर आ गए हैं। इसके बाद दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा गया। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

पढ़िए क्या है पूरा मामला

नायाब खान (45) 94 बैच के थे। 2 साल से स्वार कोतवाली में तैनात थे। वह फर्रुखाबाद के रहने वाले थे, लेकिन उनका परिवार बरेली में रहता है। पहली पत्नी भी परिवार के साथ ही रहती है। जबकि दूसरी पत्नी औरैया में रहती है। पहली पत्नी से 10 साल का बेटा असद और 7 साल की बेटी एलेना हैं।

परिजनों का कहना है कि दूसरी पत्नी से उसका विवाद चल रहा था। आज दोपहर 1 बजे दरोगा की दूसरी पत्नी से फोन पर बात हुई। इस दौरान उन दोनों में लड़ाई हुई। इसके बाद दरोगा ने फोन बंद कर लिया। पत्नी लगातार फोन कर रही थी। उसे अनहोनी की आशंका हुई। उसने कोतवाली के नंबर पर फोन करके दरोगा से बात कराने को कहा। खिड़की से देखा तो उनका शव फंदे से लटक रहा था। दरवाजा तोड़कर उनका शव फंदे से उतारा गया। फिर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

कोतवाल कुलदीप सिंह ने पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों को घटना की सूचना दी। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ अतुल कुमार पांडे मौके पर पहुंचे।

दरोगा आज सुबह ही बरेली से आए थे दरोगा नायाब खान ने मंगलवार रात बरेली ब्रह्मपुरा में पत्नी तहमीना उर्फ शिम्मी के घर सहरी खाकर रोजा रखा था। सुबह पत्नी तहमीना से कहा कि किसी केस में 164 के जरूरी बयान कराने हैं। इसके बाद सुबह स्वार के लिए निकले। दोपहर में परिजनों को सुसाइड की सूचना मिली।

दरोगा 3 भाइयों में सबसे बड़े थे। उसने छोटा भाई अरबाज खान बरेली में आर्मरर और मोहम्मद इरशाद खान कानपुर में पुलिस ड्राइवर हैं।


ख़बर शेयर करे -