हल्द्वानी_बनभूलपुरा पुलिस ने नशे के तस्कर को चरस के साथ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाए जा रहे अभियान नशा मुक्त देवभूमि को लेकर पुलिस लगातार नशे के सौदागरो को सबक सिखा रही है। पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे है।

इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शांति व्यवस्था/गस्त के दौरान अवैध चरस की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त नईम शाह पुत्र नन्हे शाह निवासी इन्द्रानगर वरसती, थाना वनभूलपुरा, जनपद नैनीताल, उम्र-30 वर्ष को वहाद गोलापुल, थाना बनभूलपुरा, नैनीताल से तीनपानी रोड स्थित प्रथम यात्री शेड से चरस की तस्करी करते हुए 199.15 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध इसी थाने में एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया है। बता दें कि अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।


ख़बर शेयर करे -