नयी दिल्ली/देहरादून – (एम सलीम खान संवाददाता) शासन में अपर सचिव आनंद वर्द्धन का नाम केंद्र सरकार के लिए चयनित हुआ है साल 1992 बैंच के आई ए एस अफसर आनंद वर्द्धन को केन्द्रीय मंत्रालय में सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आनंद मौजूदा समय में चीफ सेक्रेटरी श्रीमती राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार सम्पात होने के बाद चीफ सेक्रेटरी के प्रबल दावेदार मे शामिल थे, उन्हें उत्तराखंड का मुख्य सचिव बनाना तय माना जा रहा था लेकिन अब इस पद पर किसी और अधिकारी को नव नियुक्त मुख्य सचिव बनाया जाना तय हो गया है।
इससे पहले आई ए एस विनोद सुमन भी केन्द्र में संयुक्त सचिव के पद नियुक्त कर दिया गये थे, दो अन्य आई ए एस का केंद्र में जाना तय हो गया है इससे पहले आई ए एस अमित नेगी और गणेश घिल्डियाल भी केन्द्रीय मंत्रालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

