हल्द्वानी_पहाड़ की बेटी तेजस्वनी ने चीरा समुद्र का सीना,भारत के लिए जीता पदक

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – पहाड़ की बेटी ने भारत के लिए समुद्र का सीना चीरकर पदक हासिल किया। सी स्विमिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए हल्द्वानी निवासी तेजस्विनी शर्मा ने पदक जीतकर गौरव हासिल किया है।

दुबई में आयोजित इस चैंपियनशिप में तेजस्वी शर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया वनस्थली विद्यापीठ की ओर से खेलने गई तेजस्वी ने कांस्य पदक जीत कर वनस्थली और भारत का नाम रोशन किया वनस्थली में स्पोर्ट्स मीट के क्लोजिंग सेरेमनी में बनस्थली यूनिवर्सिटी की निदेशक ने उन्हें मेडल पहनकर सम्मानित किया ।

तेजस्वी शर्मा इससे पहले स्कूल स्तरीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीत चुकी है वह वर्तमान में राजस्थान की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी वनस्थली विद्यापीठ में अध्ययन कर रही है स्कूल स्तर वह उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है।

मूल रूप से द्वाराहाट विधानसभा के पाली पछाऊँ दौला गांव निवासी तेजस्विनी शर्मा के पिता रमेश चंद्र शर्मा हल्द्वानी में अपना लघु व्यवसाय करते हैं तथा उनकी मां का ग्रहणी है तेजस्विनी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में काफी आगे रही है तैराकी प्रतियोगिता में उनके नाम अनगिनित मेडल है।

तेजस्विनी के इस प्रदर्शन पर वनस्थली विद्यापीठ के प्रबंध निदेशक समिति संपूर्ण स्टाफ ने उन्हें बधाई दी है इसके अलावा तैराकी महासंघ ने भी उनके प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें लगातार प्रदर्शन में निरंतरता लाते हुए भविष्य में और अधिक पदक भारत के लिए जताने की उम्मीद की है


ख़बर शेयर करे -