लालकुआं- लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर देहरादून पहुंचे विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने सीएम धामी से भेंट करते हुए गौला और नंधौर नदियों में इलेक्ट्रोनिक कांटे जल्द शुरू करने, फिटनेस की समस्या का समाधान करने हल्दूचौड़ में बस अड्डे का निर्माण समेत दर्जन भर से अधिक मामलों से संबंधित उन्हें ज्ञापन सौपा। जिस पर सीएम ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है। वहीं देहरादून पहुंचे विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने सीएम धामी से भेंट करते हुए उन्हें बताया कि गौला और नंधौर नदियों में इलेक्ट्रोनिक कांटे तुरंत आरंभ किए जाएं। क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक कांटों के बिना खनन निकासी के लिए वाहन नदी में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं, और खनन सत्र शुरू होने में भी विलंब हो रहा है। इसके चलते सरकार को राजस्व की भारी हानि हो रही है। वाहनों की फिटनेस में आ रही समस्या का तत्काल समाधान किया जाए। वहीं हल्दूचौड़ में इंटर कॉलेज की भूमि पर बस अड्डा बनाने, मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम, तीनपानी गोरापड़ाव बाईपास रोड पर क्रियाशाला हेतु भूमि आवंटन करने, बिंदुखत्ता विद्युतीकरण हेतु धनराशि आवंटित करने और चोरगलिया क्षेत्र को हल्द्वानी से विद्युत आपूर्ति करने, चोरगलिया जोगानाली मार्ग का शीघ्र निर्माण कराने सहित अन्य कई मांगों पर सीएम धामी ने जल्द कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
Related Posts
नए साल के दूसरे दिन यहाँ भीषण सड़क हादसा, 17 महिलाएं घायल…..
- admin
- January 2, 2024
- 0