उत्तराखंड_धामी सरकार ने नैनीताल देहरादून,हरिद्वार और उधम सिंह नगर के कई स्थानों के नाम बदले

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यानि सोमवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में स्थित विभिन्न गांवों, ब्लॉकों और सड़कों के नाम बदलने की घोषणा की। यह नामकरण भारतीय संस्कृति, विरासत और जनभावनाओं के अनुरूप किया गया है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह निर्णय लोगों की भावनाओं और देश के महान व्यक्तित्वों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा, “इन नए नामों से लोगों को भारतीय संस्कृति और इतिहास से जुड़े महापुरुषों से प्रेरणा मिलेगी।”

स्थानों के नए नामों की सूची

हरिद्वार जिले के ब्लॉकों के नाम परिवर्तन

  • भगवानपुर ब्लॉक
  • बहादराबाद ब्लॉक
  • नारसन ब्लॉक
  • खानपुर ब्लॉक
  • रुड़की ब्लॉक
  • रुड़की नगर निगम

देहरादून नगर निगम एवं अन्य क्षेत्र:

  • मियांवाला → रामजीवाला
  • पीरवाला → केसरी नगर
  • चांदपुर खुर्द → पृथ्वीराज नगर
  • अब्दुल्लापुर → दक्षनगर

नैनीताल जिले के स्थानों के नाम परिवर्तन

  • नवाबी रोड → अटल मार्ग
  • पनचक्की से आईटीआई मार्ग → गुरु गोवलकर मार्ग

उधम सिंह नगर जिले के स्थानों के नाम परिवर्तन

  • नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी → कौशल्या पूरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि यह फैसला ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थानों को उनके मूल भारतीय नामों से जोड़ने के लिए लिया गया है। साथ ही, यह देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है।


ख़बर शेयर करे -