
पुलिस ने उधेड़ी हत्या के षड्यंत्र की परतें गिरफ्तार
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) शहर के सिडकुल क्षेत्र में मासूम बच्चे की हत्या की गुत्थी को आखिकार पुलिस ने जद घंटों में सुलझाने में अहम भूमिका निभाई है स्कूल में पढ़ने वाले अंकित गंगवार को उसकी पिता ने मौत के घाट उतारा था पुलिस आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता ने जो राज उगले उसे सुनकर पुलिस भी सकते में आ गयी।
और हत्यारे पिता ने अपने जुर्म का इकबाल कर लिया, पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया कि वह अपने छोटे पुत्र की शैतानी हरकतों और चोरी की अदात से तंग आ गया था रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में रहने वाले 14 वर्षीय नाबालिग अंकित गंगवार जो एक स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था उसका शव सिडकुल में मंगलवार को झाड़ियों में पड़ा मिला था, अंकित गंगवार की आंखों को बेहरमी से कुचल दिया गया और उसकी खाल उखड़ दी गई थी।
उसकी कमीज से उसका गला घोटकर बांध दिया गया था, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने आग बबूला होकर उसे मौत के घाट उतारा हो, मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस हत्याकांड के खुलासे के पुलिस की टीमों का गठन किया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई, पुलिस प्रारंभिक जांच से ही संदेह जता रही थी कि अंकित गंगवार की हत्या उसके ही किसी नजदीकी शख्स ने की है।
पुलिस ने जब घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो मालूम हुआ कि मृतक अंकित गंगवार अपने पिता देवदत्त गंगवार के साथ साईकिल पर सवार होकर गया था, पुलिस ने जांच में मृतक अंकित गंगवार का स्कूल का बस्ता भी उसके घर से बरामद कर लिया जिसके बाद पुलिस का संदेह और भी गहरा गया और हत्या की साज़िश उसके पिता की ओर घूम गई।
और पुलिस ने हत्यारे पिता को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी, इस मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मृतक अंकित गंगवार के पिता देवदत्त गंगवार ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है,हत्यारा अंकित गंगवार का पिता मृतक की चोरी और शैतानियों से से तंग आ चुका था।
हत्यारोपी पिता पुलिस को भी इधर उधर की बातों से गुमराह करता रहा और पुलिस की मौजूदगी में मगरमच्छ के आंसू बहाता रहा जिससे उस पर पुलिस को संदेह न हो लेकिन उसकी नौटंकी ज्यादा देर तक नहीं चल पाईं हत्याकांड के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने शक के आधार पर उसे हिरासत में ले लिया और पुलिस का संदेह और भी पुख्ता हो गया पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इस सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया, हत्या आरोपी पिता ने अंकित गंगवार की कमीज से ही उसका गला घोंटा और आंखों के अंदर ठूंस दिया पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अंकित गंगवार आए दिन उसके रुपए चुरा लिया करता था।
पुलिस ने हत्यारे पिता को को अदालत में पेश कर दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी पंतनगर सुंदरम शर्मा, मोहन चंद्र पांडे,एस ओ नंदन सिंह रावत, अपर उप निरीक्षक प्रकाश चन्द्र बवाबडी, सिपाही श्याम सुंदर बिष्ट धर्मेंद्र कुमार आदि शामिल हैं।

