उत्तराखंड_रिजल्ट देखने से पहले ही जिंदगी की जंग हार गए दो दोस्त, नदी में डूबकर दोनों की मौत – परिजनों में कोहराम

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड – उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। परिणाम आने के बाद जिले के लगभग हर गांव व कस्बे में खुशी का माहौल है, लेकिन घिंघारी गांव में मातम पसरा है। परिणाम घोषित होने से एक दिन पहले शुक्रवार को दम तोड़ने वाले इंटरमीडिएट के छात्र योगेश व करन द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं।

दुख की बात यह है कि दोनों ने अपना परिणाम देखने से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ताड़ीखेत ब्लॉक के घिंघारी गांव निवासी योगेश व करन बोहरा की शुक्रवार को सिरौता नदी में डूबने से मौत हो गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए। इसके बाद दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

दोनों के परिजन बार-बार उन्हें याद कर कह रहे थे कि काश आज वे परिणाम देख पाते। माता-पिता का उनके चेहरों पर चमक महसूस करने का यह सपना अधूरा रह गया। अपने व्यवहार से सभी का दिल जीतने वाले दोनों युवकों की अंतिम यात्रा में उमड़ा हर शख्स की जुबां पर एक ही बात थी कि काश आज वे दोनों जिंदा होते।

प्रिंसिपल ने कहा, दोनों होनहार और मेहनती थे

योगेश और करन राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत के छात्र थे। प्रिंसिपल डीएस नेगी भी उनकी मौत से बेहद दुखी हैं। उन्होंने दोनों के बोर्ड परीक्षा द्वितीय श्रेणी में पास होने की पुष्टि करते हुए बेहद दुखी लहजे में कहा कि करन और योगेश बेहद अनुशासित और सरल स्वभाव के छात्र थे। उनकी मौत की खबर सुनकर मन बहुत भारी हो गया। उन्होंने कहा कि हमने दो होनहार और मेहनती युवाओं को खो दिया है।

See also  उत्तराखंड_धामी सरकार ने विधानसभा में पेश किया 89230.07 करोड़ का बजट

ख़बर शेयर करे -