
देहरादून – राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर इंटास फाउंडेशन के “अपना घर” में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ कैंसर से जूझ रहे मरीजों को डॉ. सौरभ बंसल, कंसल्टेंट एवं हेड, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, कैलाश हॉस्पिटल, देहरादून ने अपना कीमती समय देकर उनका हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर डॉ. बंसल ने सभी मरीजों से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। एक प्रश्न-उत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया, जहाँ मरीजों ने अपनी जिज्ञासाएँ रखीं और डॉक्टर ने उनके सवालों के विस्तृत जवाब दिए।
मरीजों और उनके देखभाल करने वालों ने डॉ. बंसल के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और उनके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। इसके अलावा, मरीजों ने डॉक्टर को पौधे गमले भेंट करके उनका आभार जताया, जिस पर उन्होंने अपनी भावनाएँ लिखित संदेशों के माध्यम से व्यक्त कीं।
इस मौके पर इंटास फाउंडेशन की टीम ने कहा कि डॉक्टर्स डे पर ऐसे आयोजन से न केवल मरीजों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि डॉक्टर और रोगियों के बीच विश्वास का रिश्ता और मजबूत होता है। डॉ. बंसल ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में चिकित्सकों और रोगियों के बीच सकारात्मक संवाद को बढ़ावा देते हैं।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएँ दीं और कैंसर से लड़ने वाले मरीजों के साहस की सराहना की।

