
दिनेशपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) आम आदमी पार्टी के बंगाली समाज प्रकोष्ठ के राज्य अध्यक्ष सुभाष व्यापारी ने रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा पर तीखा जुबानी हमला किया है उन्होंने उत्तराखंड प्रदेश में रह रहे बंगाली छात्र छात्राओं के लिए हरिचाद कोष योजना को दोबारा करने के प्रकरण में रुद्रपुर के भाजपा विधायक शिव अरोरा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि विधायक शिव अरोरा झूठी वाहवाही बटोर रहे हैं।
जबकि इस योजना की शुरुआत कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू किया गया था, और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में इस योजना को बंद कर दिया गया था, उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी ने इस योजना को फिर शुरू कर दिया है।
बीते रविवार को एक निजी होटल में बंगाली प्रकोष्ठ के राज्य अध्यक्ष सुभाष व्यापारी ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने बंगाली समाज के गरीब परिवारों से ताल्लुक रखने वाले बंगाली छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना के लिए श्री हरि चांद स्मृति कोष के अंतर्गत 2 करोड़ का कोष निर्धारित किया गया था।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया था, बंग समाज के नेताओं ने इस योजना को पुनः शुरू कराने के लिए ऐढी चोटी का जोर लगाया था, इसके बाद पंचायत चुनाव से ठीक पहले ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस योजना को पुनः शुरू करने के आदेश जारी कर दिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इस योजना का श्रेय लेने का भरपूर प्रयास किया, विधायक ने भाजपा को बंगाली समाज की हितैषी करार दिया, उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सरकार की गलत नीतियों बताया, इस मौके पर राकेश कुमार, नारायण हालदार मनोरंजन सेन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

