देहरादून में बड़ा विस्फोटक बरामद, 125 किलोग्राम डायनामाइट के साथ तीन गिरफ्तार – पढ़े बड़ी ख़बर

ख़बर शेयर करे -

देहरादून से बड़ी खबर: 125 किलोग्राम डायनामाइट बरामद, तीन गिरफ्तार

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस को सघन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लोगों को संदिग्ध हालत में पकड़ा। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से पांच पेटियों में रखा हुआ 125 किलोग्राम डायनामाइट बरामद हुआ। कार सवार आरोपी विस्फोटक ले जाने के वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए।

पुलिस ने तीनों आरोपी रिंकू, रोहित और सुनील को गिरफ्तार कर थाना त्यूणी में विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्त इस विस्फोटक को बिना किसी अनुमति के लेकर जा रहे थे, जिससे यह साफ होता है कि इनका इरादा संदिग्ध था।

फिलहाल तीनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह विस्फोटक कहां से लाया गया और कहां ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस कामयाबी को सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम बताया है। समय रहते यह विस्फोटक जब्त नहीं होता, तो किसी बड़ी घटना का खतरा हो सकता था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि विस्फोटक सामग्री कहां से लाई गई थी और इसका क्या मकसद था। पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही इस मामले का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।

See also  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार,वनभूलपुरा पुलिस ने 02 स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -