
हल्द्वानी – हल्द्वानी के गौलापार बाईपास पर एक बड़ा हादसा हो गया। ट्रेंचिंग ग्राउंड के सामने कट से शनि बाजार लिंक रोड की ओर मुड़ रहे एक ट्रक (संख्या यूके 04 सीसी 1616) ने सामने से आ रही एक कार (संख्या यूके 04 एस 9471) को टक्कर मार दी, जिससे कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। हादसे में कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जाँच शुरू कर दी है और घायलों की पहचान की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रेंचिंग ग्राउंड कट पर यातायात नियंत्रण के कड़े इंतजाम करने की माँग की है, क्योंकि इस क्षेत्र में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। गौरतलब है कि हल्द्वानी में सड़क हादसे एक आम बात हो गई है, जिसमें कई लोग यहाँ हादसे का शिकार हो चुके हैं
हादसे की वजह:
आसपास खड़े लोगों के अनुसार,ट्रक चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है।ट्रक अचानक विपरीत दिशा में मुड़ गया और सामने से आ रही कार से सीधी टक्कर हो गई।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जाँच शुरू कर दी है। घायलों की पहचान की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। हेडलाइन बना दीजिये

