नूरपुर में नूर दर्द निवारण केंद्र फिजियोथैरेपी का शुभारंभ

ख़बर शेयर करे -

नूरपुर – उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मोइनुद्दीन अंसारी, डॉ. शाहनवाज अंसारी, अवनी सिंह एवं समाजवादी आंदोलन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकबर नबी इदरीसी ने संयुक्त रूप से फतेहाबाद रोड, नूरपुर में नूर दर्द निवारण केंद्र फिजियोथेरेपी का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस शुभ अवसर पर हाजी शरीफ अहमद अंसारी, विकास भैया, निज प्रतिनिधि अवनि सिंह, हाजी नजरुद्दीन अंसारी, डॉ. शाहनवाज अंसारी, सादिक अहमद सैफी, पूर्व पार्षद कपिल संजय, मास्टर चेतराम सिंह, रियाज हनाफी शायर साहब, मान सिंह, अब्दुल लतीफ, इशहाक, नईम अहमद प्रधान जी, सलीम, निजामुद्दीन,

डॉ. आलम अल्वी, कारी अकरम अंसारी, सद्दाम सैफी, मो. ओवैस अंसारी, डॉ. निज़ामुद्दीन, डॉ. मो. मोइनुद्दीन अंसारी ने बताया कि हर तरह के दर्द से राहत देने वाली मशीनें, रीढ़ की हड्डी और नसों को राहत देने वाली मशीनें यहां मौजूद हैं. हमें एक बार सेवा का मौका अवश्य दें।


ख़बर शेयर करे -
See also  जब महिला अपने पति के खिलाफ तहरीर लेकर पहुंची थाने पति ने पुलिस के सामने ही कर दी जमकर कर दी धुनाई अब पहुंचा जेल