हल्द्वानी_लाल निशान के खिलाफ संघर्ष का ऐलान, जरूरत पड़ी तो कोर्ट जाएंगे – हेमन्त साहू

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – राजेन्द्र नगर राजपुरा में नला चौड़ीकरण के नाम पर गरीबों के घरों लाल निशान लगाने से पार्षद प्रीति आर्या ने गहरा रोष जताते लाल निशान लगाने की कड़े शब्दों में निंदा की है।

पार्षद प्रीति आर्या व युवा नेता हेमन्त साहू ने कहां किसी के मकान की आधी ईट भी टूटने नहीं देगे चाहे आन्दोलन को किसी भी हद ले जाना पड़े य कोर्ट की शरण लेनी पड़े।

साहू ने कहा शासन प्रशासन बेलगाम हो गया है राजपुरा में कभी इतना पानी नहीं आता कि की नाले को चौड़ीकरण की जरूरत पड़े लाल निशान लगाने से लोग डर के साए में जी रहे हैं गरीब इंसान पूरे जीवन की जमा पूंजी लगाकर एक एक तिनका जोड़कर मकान बनाता है बेशर्म अधिकारियों को ऐसी हरकत करने से पहले हजार बार सोचना चाहिए।

पार्षद प्रीति आर्या ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिया की किसी की आधी ईट भी नहीं टूटने देगी शासन व प्रशासन के लोगों वार्ता कर उक्त प्रकरण से अवगत करवा दिया गया।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी- सूदखोर से परेशान युवक ने मां की चुनरी से फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस.......