
कालाढूंगी – भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया ने शनिवार को कठघरिया से एक विशाल जुलूस निकालकर रामड़ी-अनसिंह (पनियाली) जिला पंचायत सीट से अपने चुनाव प्रचार अभियान की धमाकेदार शुरुआत की। इस शक्ति प्रदर्शन में हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने भाग लिया और जोश के साथ नारे लगाकर प्रत्याशी के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। यह जुलूस पनियाली से शुरू होकर कई गाँवों से होते हुए कठघरिया पहुँचा, जहाँ यह एक विशाल जनसभा में तब्दील हो गया।
जनसभा को संबोधित करते हुए बेला तोलिया ने क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढाँचे के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने का अपना संकल्प दोहराया और जनता से भाजपा के चुनाव चिन्ह “कुल्हाड़ी” को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाना है।
इस अवसर पर नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट, स्थानीय विधायक बंशीधर भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट, पार्टी प्रवक्ता विकास भगत सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा कि इस विशाल रैली ने यह संकेत दे दिया है कि बेला तोलिया की जीत निश्चित है। विधायक बंशीधर भगत ने भी विश्वास व्यक्त किया कि बेला तोलिया के नेतृत्व में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव होगा।

