हल्द्वानी_डीएम वंदना ने वार्ड 21-40 के पार्षदों से लिया फीडबैक, बड़ी समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी वंदना द्वारा हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में वार्डवार जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 से 40 तक के पार्षदों के साथ डीएम ने कैंप कार्यालय में बैठक कर क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा की तथा उनके समाधान की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में पार्षदों ने जलभराव, सीवरेज कार्यों की धीमी गति, पेयजल संकट, सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, नशा मुक्ति, अतिक्रमण, शौचालय निर्माण सहित कई ज्वलंत मुद्दों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। डीएम वंदना ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर हल की जा सकने वाली समस्याओं का तुरंत निस्तारण कराया जाएगा, जबकि दीर्घकालिक समाधान के लिए संबंधित विभागों से प्रस्ताव तैयार कराए जाएंगे।

जलभराव की समस्या को गंभीर मानते हुए डीएम ने नालियों व नालों के चौड़ीकरण, मरम्मत एवं सुधार कार्यों हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। शनि बाजार और इंद्रानगर क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट व UUSDA की संयुक्त टीम द्वारा सर्वे कराया जाएगा। संबंधित पार्षद अतिक्रमण हटाने में प्रशासन को सहयोग देंगे।

पेयजल समस्या व पाइपलाइन लीकेज की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को वार्डवार टीम बनाकर लाइन लीकेज चिन्हित कर तुरंत मरम्मत कराने तथा आवश्यकतानुसार टैंकरों से जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

नशामुक्ति के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी

नशे की बढ़ती समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए डीएम वंदना ने सभी जनप्रतिनिधियों से अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें, ताकि कठोर कार्रवाई हो सके।

See also  उत्तराखंड_मुख्य सचिव ने दिए निर्देश धामी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर जिला मुख्यालयों में होगा जश्न - पढ़े ख़बर

सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर सख्ती

सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति की शिकायतों पर डीएम ने बायोमेट्रिक उपस्थिति के साथ पार्षदों से मस्टर रोल सत्यापन कराने और लापरवाह सफाईकर्मियों को निलंबित करने के निर्देश दिए।

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

सीवरेज कार्य में धीमी गति पर नाराज़गी जताते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश।

आवारा पशु पंजीकरण व नियमन हेतु नगर आयुक्त को ठोस कार्रवाई के निर्देश।

आधार शिविर सभी 60 वार्डों में आधार पंजीकरण हेतु विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।

विद्युत समस्याएं लो वोल्टेज, बिलिंग व स्ट्रीट लाइट की मांग पर वार्डवार विद्युत कैंप लगाए जाएंगे।

अतिक्रमण हटाना सिटी मजिस्ट्रेट को पार्षदों के साथ संयुक्त निरीक्षण कर अवैध कब्जों की पहचान व हटाने के निर्देश।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि नगर की समस्याओं के समाधान में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। समन्वय के साथ कार्य करते हुए हल्द्वानी को एक व्यवस्थित, स्वच्छ एवं विकसित शहर बनाया जाएगा।

बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, जल संस्थान, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं वार्ड 21 से 40 तक के पार्षद उपस्थित रहे।


ख़बर शेयर करे -