हल्द्वानी_मूसलधार बारिश से बढ़ा भू-स्खलन का खतरा, वनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से गौला पुल तक मार्ग बंद

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते हल्द्वानी क्षेत्र में भू-स्खलन का खतरा गंभीर रूप ले चुका है। जन-सुरक्षा को देखते हुए वनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से गौला पुल तक के मार्ग को अग्रिम आदेशों तक पूरी तरह से यातायात के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

लोक निर्माण विभाग, हल्द्वानी द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि बीते कुछ समय से इस मार्ग पर लगातार कटाव और भू-स्खलन की घटनाएं हो रही हैं। परिणामस्वरूप मार्ग का बायां हिस्सा लगभग 140 मीटर तक अत्यधिक संकरा हो गया है, जहां केवल एकतरफा यातायात ही संभव था।

दिनांक 4 अगस्त को सहायक अभियंता के साथ किए गए स्थल निरीक्षण में मार्ग की स्थिति को अत्यंत असुरक्षित पाया गया। वर्षा जारी रहने से भू-स्खलन की आशंका और भी बढ़ गई है। इसी के मद्देनज़र लोक निर्माण विभाग ने तत्काल इस मार्ग को बंद करने की संस्तुति की, जिसे परगना मजिस्ट्रेट राहुल शाह ने स्वीकार करते हुए आदेश जारी किए हैं।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।


ख़बर शेयर करे -
See also  लालकुआं_विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित