Haridwar:-पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, पांच महिला उपनिरीक्षकों के तबादले

ख़बर शेयर करे -

हरिद्वार – जिले में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने तथा कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने महिला उपनिरीक्षकों के स्तर पर महत्वपूर्ण फेरबदल किया है। आदेशानुसार पांच महिला उपनिरीक्षकों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर उन्हें नए कार्यस्थलों पर तैनाती के निर्देश जारी किए गए हैं।

स्थानांतरण सूची के मुताबिक,

रेखा पाल को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय से कोतवाली गंगनहर भेजा गया है।

ज्योति नेगी को कोतवाली गंगनहर से स्थानांतरित कर थाना बहादराबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है

सीमा आर्य को थाना बहादराबाद से हटाकर थाना पथरी में तैनात किया गया है।

अंशु चौधरी को कोतवाली गंगनहर से प्रभारी महिला हेल्पलाइन, हरिद्वार बनाया गया है।

अनीता शर्मा को प्रभारी महिला हेल्पलाइन से स्थानांतरित कर कोतवाली नगर भेजा गया है।

पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस फेरबदल से कानून-व्यवस्था की स्थिति और मजबूत होगी।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी/नैनीताल_कल सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना,पूरी तैयारियां,किसके सिर सजेगा ताज