हल्द्वानी में महिला योग प्रशिक्षक हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में 30 जुलाई को हुई महिला योग प्रशिक्षक ज्योति मेर की रहस्यमयी मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। नैनीताल पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य आरोपी अभय कुमार उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है।

आज बहुद्देशीय भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि ज्योति मेर (35) की हत्या उसी के फिटनेस सेंटर में काम करने वाले अभय कुमार ने की थी। ज्योति मूल रूप से जोधपुर (राजस्थान) की निवासी थीं और हल्द्वानी के जे के पुरम, छोटी मुखानी में किराए पर रह रही थीं।

31 जुलाई की सुबह उनकी मित्र निशा जोशी ने परिवार को सूचना दी थी कि ज्योति कमरे में बेसुध पड़ी हैं। मौके पर पहुंचने पर परिजनों ने देखा कि उनके सिर पर चोट, गले और हाथों पर दबाव व खरोंच के निशान थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए योगा सेंटर संचालक अजय यदुवंशी और उसके भाई अभय पर आरोप लगाया था।

पुलिस ने जांच में घटनास्थल और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें अभय को मौके से निकलते देखा गया। आरोपी की तलाश में पुलिस नेपाल तक पहुंची और अंततः 19 अगस्त को उसे नगला तिराहा, हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस पूछताछ में अभय ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि ज्योति मेर ने फिटनेस सेंटर की जिम्मेदारियाँ अपने हाथ में ले ली थीं और उसके अजय संग संबंधों के कारण विवाद बढ़ गया था। इसी तनाव में उसने ज्योति का गला दुपट्टे से दबाकर हत्या कर दी और नेपाल भाग गया।

See also  लोकसभा चुनाव 2024-उत्तराखंड में लागू हुई आचार संहिता यह रहेंगे प्रतिबंध इन बातों का रखें विशेष ध्यान

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद कर लिया है, जो अपराध का मुख्य सबूत है।


ख़बर शेयर करे -