
रुद्रपुर – (ऊधम सिंह नगर) महिला कल्याण विभाग द्वारा जैसीस पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती व्योमा जैन ने छात्र-छात्राओं को पोक्सो एक्ट, बाल श्रम, बाल विवाह, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098), साइबर क्राइम नंबर (1930), पुलिस हेल्पलाइन नंबर (112) तथा शिक्षा का अधिकार अधिनियम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव और उससे जीवन पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही यह भी समझाया कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 बच्चों की सुरक्षा और सहयोग के लिए कैसे कार्य करती है।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कई प्रश्न पूछे जिनका संतोषजनक उत्तर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में पोक्सो से संबंधित लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।
अभियान में जिला बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती चंद्रकला राय, चाइल्ड हेल्पलाइन केंद्र समन्वयक चांदनी रावत, केस वर्कर गोविंद सिंह पांगती, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम देव शर्मा, समस्त विद्यालय स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

