“उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर ओपन टनल में भूस्खलन, DM प्रशांत आर्य ने किया स्थलीय निरीक्षण”

ख़बर शेयर करे -

उत्तरकाशी – जनपद में हो रही लगातार बारिश और भूस्खलन से जिला मुख्यालय के समीप गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ेथी में निर्मित ओपन टनल पर हो रहे भूस्खलन का जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया।

ज्ञानसु के समीप उक्त स्थान पर भूस्खलन से सुरक्षा के लिए ही राजमार्ग पर विशिष्ट संरचना लैंड स्लाईड प्रोटक्शन गैलरी का निर्माण किया गया है। जिले में गत दिनों से हो रही भरी बारिश से ओपन टनल में हुए भूस्खलन के खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी प्रशांत आर्य आज निरीक्षण करने पहुंचे।

जिलाधिकारी ने ओपन टनल में हो रहे भूस्खलन के सुरक्षात्मक उपायों के लिए बीआरओ को निर्देशित किया कि जल्द ही प्रभावित क्षेत्र में ट्रीटमेंट का कार्य किया जाए। और सुरक्षा की दृष्टि से सभी संबंधित उपाय सुनिश्चित किए जाएं। इस दौरान जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एच.एस बिष्ट उपस्थित रहे।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_यहाँ अतिक्रमण पर गरजा प्राशासन का पिला पंजा - मचा हड़कंप