विधायक तिलक राज बेहड की अगुवाई में जिले भर के किसानों ने जिलाधिकारी भदौरिया को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) यूरिया खाद सरकार द्वारा उपलब्ध न कराएं जाने से आज जिले भर के किसानों का ग़ुस्सा फूट पड़ा, किसानों ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड की अगुवाई में जिलाअधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के कार्यलय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए डीएम नितिन सिंह भदौरिया को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

इस ज्ञापन में विधायक तिलक राज बेहड ने किसानों की ओर से कहा कि जनपद ऊधम सिंह नगर में यूरिया खाद की आपूर्ति न होने के कारण क्षेत्र का किसान बहुत ज्यादा परेशान है तथा पूरे जिले में यूरिया खाद की बढ़ती किल्लत से किसानों में सरकार के प्रति बहुत ज्यादा रोष व्याप्त है, जिला ऊधम सिंह नगर जो की एक कृषि प्रधान जिला है यहां पर अधिकतम आबादी कृषि पर निर्भर है तथा सीजन में लगभग 01 से 1.5 माह से किसानों को खाद की उपलब्धता न होने के कारण उनकी फसल प्रभावित हो रही है और वर्तमान में आज की तारीख में भी यूरिया उपलब्ध नहीं है।

ज्ञापन में कहा गया कि यूरिया सरकार द्वारा सहकारी समितियों के जरिए से किसानों को उपलब्ध कराई जाती है लेकिन पिछले एक या डेढ़ माह से किसानों को भारी किल्लत का सामना करना पड़ा है, तथा बाजार में भी प्राइवेट खाद भी उन्हें उपलब्ध नहीं हो पा रही है, और खाद ब्लैक की जा रही है,अगर दुकानदारों किसानों को साथ में और कीटनाशक लेने को भी बाध्य करते हैं यदि किसान अपनी फसल में यूरिया का इस्तेमाल नहीं करता तो उसकी गुणवत्ता कम हो जाती है तथा प्रति एकड़ फसल का उत्पादन भी कम होता है।

See also  हल्द्वानी_38वें राष्ट्रीय खेल समापन समारोह: खचाखच भरा स्टेडियम,live सीएम धामी ने मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह का किया स्वागत

इस संबंध में मेरे द्वारा भी किसानों द्वारा इस भारी किल्लत से अवगत कराया गया है यूरिया उपलब्ध कराएं जाने की मांग की गई है, कहा कि क्षेत्र के किसानों को तत्काल यूरिया उपलब्ध कराएं जाने हेतु आवश्यकता कार्रवाई करने की मांग की, इस दौरान राजेश प्रताप सिंह,निशात शाही, देवेन्द्र प्रताप शाही, पार्षद गौरव बेहड, परवेज कुरैशी,मौ अशरफ़, पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, पूर्व दर्जा मंत्री हरीश बवरा, पूर्व मेयर प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा,बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष इन्द्रजीत बिट्टा,उमा सरकार, मोनिका ढाली, सुभाष बेहड, पूर्व ब्लाक प्रमुख मेजर सिंह, किसान कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह संधू,अमन ढिल्लों,

इफ्तेखार खान, दिनेश पंत, एडवोकेट सर्वेश कुमार सिंह, गुरदेव सिंह,उमल अली, सुनील जडवानी,हाजी शरीफ अहमद, नारायण सिंह गुड्डू, शिशुपाल सिंह, साहब सिंह, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे, किसानों के हंगामे के बीच अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय और तेहसीलदार दिनेश कुटौला ने मौके पर पहुंच कर ज्ञापन लिया और इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।

जिलाध्यक्ष, महानगर और महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष नदारद रही

किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड लाव लश्कर के साथ डीएम कार्यालय पर पहुंचे लेकिन यहां भी कांग्रेस गुटों में बंटी हुई नजर आई,दर असल जन हित के मुद्दों को दर किनार करने वाले जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा और महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने किसानों की जटिल समस्या को कोई उत्सव नहीं दिखाया और इस कार्यक्रम से दूरी बनाना उचित समझी कांग्रेस की नैया डूबने वाले इन मठाधीशों ने इस बात पर गौर नहीं किया।

See also  खाघ विभाग का छापा, 220 किलो कचरी सीज

कि यह मामला पूरे जिले के किसानों से जुड़ा हुआ और इस मामले में उन्हें कसरत से शिरकत अदा करनी चाहिए, इससे ऐसा लगता है कि यह मठाधीश अपनी दोस्ती में दरारें नहीं डालना चाहते हैं और अंदरुनी तौर सत्ता पक्ष के एजेंट बनकर कांग्रेस को तबाह और नेस्तनाबूद करने का काम कर रहे हैं।


ख़बर शेयर करे -