उधम सिंह नगर में बड़ा पुलिस प्रशासनिक फेरबदल, राजेंद्र सिंह डांगी बने जसपुर के नए कोतवाल

ख़बर शेयर करे -

उधम सिंह नगर – (शादाब हुसैन) उधम सिंह नगर जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बड़ी संख्या में निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में कई थानों और शाखाओं के प्रभारी बदले गए हैं।

जसपुर कोतवाली की कमान अब राजेंद्र सिंह डांगी को सौंपी गई है। वहीं, काशीपुर एसओजी प्रभारी रहे रविंद्र बिष्ट को थाना अध्यक्ष दिनेशपुर नियुक्त किया गया है। पुलिस लाइन रुद्रपुर से रवि सैनी को थाना कुंडा का नया प्रभारी बनाया गया है, जबकि कुंडा थाना प्रभारी रहे हरिंदर चौधरी को अब काशीपुर एसओजी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, थाना पंतनगर से हटाकर सुंदरम शर्मा को साइबर सेल पुलिस ऑफिस का प्रभारी बनाया गया है। वहीं रुद्रपुर पुलिस लाइन से धर्मवीर सोलंकी को थाना अध्यक्ष किला खेड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी नए थाना और कोतवाली प्रभारी को तत्काल प्रभाव से अपना-अपना कार्यभार संभालने के आदेश दिए गए हैं।


ख़बर शेयर करे -
See also  नैनीताल_जिले में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी