नैनीताल_पंचायत चुनाव में गोलीकांड और हंगामे पर मजिस्ट्रियल जांच शुरू,आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत होंगे जांच अधिकारी

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल – जनपद नैनीताल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई कानून-व्यवस्था से जुड़ी घटनाओं की मजिस्ट्रियल जांच अब आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है। उत्तराखंड शासन के गृह अनुभाग ने इस जांच की जिम्मेदारी कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत को सौंपी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना बेतालघाट क्षेत्र के भुजान-बेतालघाट-गर्जिया मोटर मार्ग पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख के निर्वाचन के दौरान गोलाबारी की घटना हुई थी। वहीं, थाना तल्लीताल क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव के दिन भी कानून-व्यवस्था प्रभावित हुई थी।

इन दोनों घटनाओं की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए आयुक्त दीपक रावत ने जनसाधारण से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति के पास इन घटनाओं से संबंधित कोई महत्वपूर्ण जानकारी, साक्ष्य, तथ्य या व्यक्तिगत बयान हो तो वह एक सप्ताह के भीतर जांच में सहयोग कर सकता है।

साक्ष्य या बयान दर्ज कराने के लिए व्यक्ति को कार्यालय समय (पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक) में स्वयं उपस्थित होना होगा। इसके लिए संपर्क सूत्र इस प्रकार हैं—

📞 कार्यालय आयुक्त, कुमाऊं मंडल, नैनीताल – 05942-235750

📞 आयुक्त कैम्प कार्यालय, खाम बंगला, हल्द्वानी – 05946-225589

आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी जानकारी को गोपनीय रखा जाएगा और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन की भागीदारी से जांच प्रक्रिया और अधिक सटीक व विश्वसनीय बन सकेगी।


ख़बर शेयर करे -
See also  16 सितंबर को मनाया जाएगा ईद-मिलादुन्नबी का त्योहार तैयारियां शुरू