
रूद्रपुर – राजस्व उपनिरीक्षक तहसील बाजपुर स्व0 दौलत सिंह की गत दिवस 27 अगस्त को मृत्यु हो जाने की घटना को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने संज्ञान लेते हुए उक्त घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के लिए उपजिलाधिकारी काशीपुर अभय प्रताप सिंह को नामित किया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक गत दिवस 27 अगस्त को लगभग 07ः30 बजे राजस्व उपनिरीक्षक तहसील बाजपुर, निवासी तालबपुर, तहसील जसपुर दौलत सिंह की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई। उक्त राजस्व उप निरीक्षक वर्तमान में प्रकाश सिटी, मकान नं0- एफ 7, तहसील काशीपुर में किराये के मकान में निवास करते थे। मृत्यु की सूचना मिलते ही उनके परिजनों के साथ पुलिस टीम द्वारा पंचनामा भरते हुए मृतक का राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में पोस्टमार्टम कराया गया।
मृतक राजस्व उप निरीक्षक दौलत सिंह की मृत्यु के स्पष्ट कारण जानने हेतु मजिस्ट्रीयल जांच आवश्यक है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी काशीपरु अभय प्रताप सिंह को मजिस्टेªट जांच हेतु नामित करते हुए शीघ्र-अतिशीघ्र मजिस्ट्रीयल जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

