लालकुआं शहर में मनाया गया जशने ईद मिलादुन नबी,सरकर की आमद मरहाबा के नरे गुंजा शहर

ख़बर शेयर करे -

लालकुआं – (ज़फर अंसारी) लालकुआं शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे विलादत के उपलक्ष में ईद मिलादुन नबी को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। साथ ही ईद मिलादुन नबी के मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने शहर में जुलुस ए मोहम्मदी निकाला।

वहीं जुलुस ए मोहम्मदी में जामा मस्जिद और रोशन मस्जिद के इमाम शामिल रहे। काफी भारी तादाद में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए।वही जुलूस ए मोहम्मदी में सरकार की आमद मरहबा की सदाए गूंजती रही।

वही जुलूस मे पूरे लाल कुआं शहर में जगह-जगह मिठाइयां फल फ्रूट कोल्ड ड्रिंक बाती मोहम्मदी को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में काफी खुशी देखी गई। वहीं पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे विलादत के मौके पर लालकुआं शहर समेत मुस्लिम इलाकों में मुस्लिम समाज के लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक झालरों से सड़कों और अपने घरों को सजायाा।

जिससे संजय नगर हाथी खाना बंगाली कॉलोनी नई बस्ती आजाद नगर सुभाष नगर होते हुए पूरे लालकुआं शहर मे समेत मुस्लिम इलाके मे इलेक्ट्रॉनिक झालयों से जगमगा उठे। वहीं लालकुआं के जामा मस्जिद के इमाम हसीन राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पूरी दुनिया के मुसलमानों के लिए बेहद खास दिन है,क्योंकि आज ईद-ए-मिलाद उन नबी है। जो सभी ईदों में सबसे अफ़ज़ल ईद मानी जाति है। आज इस्लाम धर्म के पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब का यौमे विलादत का दिन है।

इस दिन इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब दुनिया में आए थे. हर साल रबी-उल-अव्वल महीने की 12वीं तारीख को यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. यह दिन सिर्फ एक जश्न का दिन नहीं, बल्कि नबी की सीरत, उनकी तालीमात और उनके लाए हुए पैगाम को याद करने का भी दिन है। साथ में पुलिस प्रशासन ने भी सहयोग किया पुलिस प्रशासन पूरे जुलूस में साथ रहा। नज़ीर रज़ा कादरी ( इमाम ) जामा मस्जिद के इमाम हसीन राजा जमा मस्जिद के सदर सफी अहमद

See also  हल्दानी का मेयर पार्टी का नही अपितु जनता का हो - रुपेन्द्र नागर

रोशन मस्जिद के सदर इमरान खान इस्माइल अंसारी रेहान ख़ान निषाद अहमद क़ासिम सिद्दीक़ी अलीमुद्दीन हाफिज जी बाबू ठेकेदार निसार ख़ान , हाजी अली ,बाबू ख़ान , परवेश ख़ान , जिशान सिद्दीकी, मौलाना अब्दुल हाफिज, शबाज़ ख़ान, असलम ख़ान ,इसरार ख़ान, खुवाज मोहम्मद हसन सोहेल अंसारी सोहेब अंसारी नाजिम अंसारी अहमद, मोहम्मद अली, अहमद अली, आसिफ़ , आज़म ख़ान , जफर अंसारी मुन्ना अंसारी अनीश ख़ान, क़य्यूम ख़ान, आमिर ख़ान, पुत्तन ख़ान , करीम खान , सरताज ख़ान, अमजत ख़ान, साबिर अली,जुनैद ख़ान आदि मौजूद रहे।


ख़बर शेयर करे -