क़ादरी नगर चांदपुर में फ्री मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करे -

चांदपुर – खानकाहे राहे सुलूक(जेरे इंतज़ाम कंज़ुल ईमान फी सक़ाफ़तिल क़ुरान एजुकेशनल सोसायटी एवं क़र्ज़े हसनाह फ़ाउंडेशन) की ओर से 1500 साल जश्ने ईद मिलादुन्नबी (स.अ.व.)यानी विश्व शांति दिवस के मौके पर एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर (Free Medical Camp) का आयोजन किया गया।

यह कैम्प 4 सितम्बर 2025, गुरुवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुआ, जिसमें दर्जनों लोगों ने स्वास्थ्य जाँच, परामर्श और उपचार सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में मरीजों को मुफ्त दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं।

आयोजकों ने बताया कि इस तरह के कैम्प का उद्देश्य आम लोगों, खासतौर पर ग़रीब और ज़रूरतमंद तबक़े को स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना है, ताकि वे समय रहते अपनी बीमारियों का इलाज करा सकें।

शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर्स जैसे 

डॉक्टर ज़ुबैर अंसारी MBBS(JAMIA HAMDARD)

डॉक्टर मुबारक अली MBBS,MD,डॉक्टर अफशान खान(Gynaecologist),डॉक्टर नाज़िर,

डॉक्टर नासिर(Dentist)

डॉक्टर आज़मा(BDS),अफीफुर्रहमान(BDS)शाहनवाज अली,एमबीबीएस(Paediatric),

डॉक्टर पी.के चौधरी(MBBS MS) आदिमेडिकल टीम ने सेवाएँ दीं।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और इस पहल की सराहना की।


ख़बर शेयर करे -
See also  इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा पढ़ें पूरी खबर