अति दुर्गम संतना चांदा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 200 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय रुद्रपुर के आदेश और नागरिक अस्पताल के सीएमएस डॉ. के.सी. पंत व डॉ. वी.पी. सिंह के निर्देशन में अति दुर्गम क्षेत्र संतना चांदा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) टीम ‘बी’ की प्रभारी डॉ. शैलजा के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में करीब 200 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम, सीएचओ एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने मिलकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराईं।

शिविर में सुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की गई। पुष्पा एएनएम ने निःशुल्क टीकाकरण किया। महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलजा पांडेय ने महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें माहवारी और अन्य समस्याओं के प्रति जागरूक किया। आरकेएसके काउंसलर विजेता पांडेय ने किशोरियों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी दी।

इसके अलावा सीएचओ अंजलि ने निःशुल्क शुगर जांच की, जबकि फार्मासिस्ट अनीता, हीरा, राजेश्वरी, आशा फैसिलिटेटर धनु, एएनएम नीमा, एवं गणेश सिंह ने सहयोग किया। कार्यक्रम में प्रधान श्रीमती बृज मधुली, बीडीसी सदस्य सुरेश सिंह धोनी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।


ख़बर शेयर करे -
See also  श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर निकली भगवान शिव की भव्य बारात