रुद्रपुर में 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ पखवाड़ा, स्वास्थ्य शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे शामिल”

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में बैठक लेते हुए कहा कि जनपद में 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चलाया जायेगा। उन्होने कहा स्वच्छता पखवाड़े में स्वास्थ्य शिविर का भी वृहद रूप से आयोजन किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि 16 सितम्बर को जनपद मुख्यालय में स्वच्छता ही सेवा-2025 ’’स्वच्छोत्सव’’ पखवाड़े के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। उन्होने 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक जनपद के समस्त चिकित्सालयों मंे स्वस्थ्य शिविरों का आयोजन, चिकित्सालयों में साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य जॉच करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये।

उन्होने 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक जनपद के सभी विद्यालयों में स्वच्छता शपथ, कला प्रतियोगिता, स्वच्छता सम्बन्धित पेंटिग, निबन्ध प्रतियोगिता, स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सवो का आयोजन कराने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये। उन्होने कहा कि 17 सितम्बर को नगर निकाय, ग्राम पंचायत व विकास खण्ड स्तर पर स्वच्छता की शपथ दिलाई जायेगी।

उन्होने कहा कि 16 सितम्बर को जनपद मुख्यालय पर नगर निगम द्वारा मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा व 17 सितम्बर को खटीमा में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होने 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा-2025 पखवाड़ा के अन्तर्गत किये जाने वाले क्रियाकलापो की वीडियो व फोटोग्राफ जिला मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, पीडी हिमांशु जोशी, एडीपीआरओ महेश कुमार उपस्थित थे व सभी उप जिलाधिकारी, नगर निकाय के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।


ख़बर शेयर करे -
See also  सचिव ग्राम्य विकास उत्तराखंड शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में इस मामले को लेकर बैठक सम्पन्न