
रुद्रपुर – (संवाददाता सोनी) जिला मुख्यालय रुद्रपुर में सार्वजनिक स्थानों पर शराब के जाम झलकने का चलन आम हो गया है,आलम यह है कि शहर के मुख्य बाजार सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शराबियों की जमात जमा होकर जाम झलकने में लग जाते हैं,ऐसी स्थिति में राह से गुजर रही महिलाओं को युवतियों को इन शराबियों की नशे भारी आंखों का शिकार होना पड़ता है।
और इनके अभद्र टिप्पणी से लज्जित होना पड़ रहा है, रुद्रपुर में बस स्टैंड, डीडी चौंक, गुड़ मंडी, खंड विकास कार्यालय वाली सड़क, काशीपुर रोड़,गाबा चौक, सिब्बल सिनेमा रोड सहित अन्य सड़कों पर शराब के शौकीन जाम झलकते देखें जा सकतें हैं।
बता दें जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं इसके बावजूद भी सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के चलन पर अंकुश नहीं लगाया है।
बल्कि इसमें ओर अधिक इजाफा हो रहा है, ऐसे में स्थानीय जनता पुलिस की ओर टकटकी लगाए देख रही है कि उन्हें इन सड़कों पर कब आजादी से चलने फिरने की इजाजत मिलेगी।

